HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। मोहननगर कॉलोनी के एक जिम में शुक्रवार को दो सगे भाइयों ने हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, जिम में व्यायाम के दौरान चंडी मंदिर के पास रहने वाले हिस्ट्रीशीटर कपिल चौधरी और जाटान की मंढैया निवासी दो भाइयों, दीपक और सोनू, के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों भाइयों ने डंबल से वार कर कपिल को घायल कर दिया। सिर और शरीर पर चोट लगने से वह घायल हो गया। घटना के समय जिम में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले में दोनों भाइयों के अलावा एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर शांति भंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin