Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सिर्फ 40 केंद्रों पर, यूपी बोर्ड ने जारी की अंतिम सूची


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

इस बार जिले में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं केवल 40 केंद्रों पर आयोजित होंगी। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। कुछ प्रस्तावित केंद्रों को हटा कर उनकी जगह नए कॉलेजों और स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

शुरुआत में बोर्ड ने 44 केंद्रों की सूची जारी की थी। इन पर आपत्तियों के लिए चार दिसंबर तक समय दिया गया था। जिलेभर से कुल 32 आपत्तियां प्राप्त हुईं। गठित समिति ने इन सभी आपत्तियों का परीक्षण किया और छात्रों की संख्या, केंद्र की दूरी और सुविधाओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट बोर्ड को भेजी।

अंततः आपत्तियों के निपटारे के बाद 40 केंद्रों की फाइनल सूची तैयार की गई। इस बार कुछ स्कूलों के नाम हटाए गए हैं और उनकी जगह जीआईसी, एडेड और वित्त विहीन स्कूलों को शामिल किया गया। बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

पिछले साल जिले में 44 केंद्र थे, लेकिन इस बार परीक्षा केवल 40 केंद्रों पर होगी। परीक्षा की तैयारियों के साथ-साथ प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
— श्वेता पूठिया, जिला विद्यालय निरीक्षक