Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बिजली उपभोक्ताओं को राहत, पंजीकरण के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में बिजली बिल से जुड़ी राहत योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के पंजीकरण के लिए सभी बिजलीघरों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में शामिल होकर उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकेंगे।

विद्युत विभाग के अनुसार, योजना का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है। जो उपभोक्ता पहले चरण में पंजीकरण नहीं करा सके थे, उन्हें अब शामिल होने का मौका मिलेगा। योजना के तहत बकाया बिल की मूल राशि के साथ अतिरिक्त शुल्क (सरचार्ज) में भी छूट दी जाएगी।

इसके साथ ही, बिजली चोरी से संबंधित मामलों में लगाए गए जुर्मानों में भी योजना के तहत राहत का प्रावधान रखा गया है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं।