Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

लोक निर्माण विभाग करेगा 11 ग्रामीण मार्गों का सुधार, 2.20 करोड़ रुपये स्वीकृत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले के ग्रामीण इलाकों में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 11 संपर्क सड़कों की मरम्मत का निर्णय लिया है। इस कार्य पर करीब 2.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सड़कें दुरुस्त होने से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी।

इन मार्गों की हालत खराब होने के कारण रोजाना गुजरने वाले लोगों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अनुमान है कि इन सड़कों से प्रतिदिन लगभग पांच हजार वाहन गुजरते हैं। मरम्मत के बाद यातायात अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।

कार्य योजना के तहत बदरखा–बिहुनी मार्ग, गढ़ अब्दुल्लापुर से रामपुर न्यामतपुर होकर जाने वाला मेला मार्ग, सिंभावली से टोडरपुर मार्ग तथा वैटकुटी से चांदनेर सहित अन्य संपर्क सड़कों को सुधारा जाएगा। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जनवरी से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह के अनुसार, सभी चयनित मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आमजन को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।