Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जन आरोग्य शिविरों में उमड़ी मरीजों की भीड़, सर्दी से जुड़ी बीमारियां बढ़ीं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में रविवार को आयोजित जन आरोग्य शिविरों में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच और उपचार के लिए पहुंचे। 19 स्थानों पर लगाए गए इन शिविरों में कुल 1642 मरीजों को परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। मौसम में ठंड बढ़ने के कारण वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, त्वचा रोग और कोल्ड डायरिया के मरीज सबसे अधिक देखे गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शिविरों में आए मरीजों में करीब 20 प्रतिशत से अधिक लोग बुखार और सर्दी-जुकाम की समस्या से ग्रसित थे। इसके अलावा सांस से संबंधित रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। खासकर छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं में सर्दी के कारण निमोनिया और कोल्ड डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की देखभाल में सतर्कता बरतने की सलाह दी।

उन्होंने यह भी बताया कि ठंड के मौसम में शारीरिक गतिविधि कम होने और दिनचर्या में बदलाव न करने से रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे मरीजों को दवाओं के साथ खानपान और जीवनशैली में सुधार की सलाह दी गई है।

शिविरों में 200 से अधिक मरीज बुखार और खांसी-जुकाम के, लगभग 90 त्वचा रोग से पीड़ित, 122 उच्च रक्तचाप व मधुमेह तथा 53 कोल्ड डायरिया के मरीज पहुंचे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं ने भी नियमित जांच के लिए शिविरों में भाग लिया।