Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सूअर पकड़ने के पंजे में फंसा तेंदुआ, दस घंटे बाद सुरक्षित रेस्क्यू


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़। हबिशपुर बिगास गांव में रविवार सुबह एक तेंदुआ जंगली सूअर पकड़ने के लिए लगाए गए लोहे के पंजे में फंस गया। ग्रामीणों ने इसे देखकर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीमों की मदद से लगभग दस घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों ने बताया कि किसान मंगत सिंह और धर्मपाल खेत में काम कर रहे थे, तभी तेंदुआ पंजे में फंसा नजर आया। डर और हड़कंप की स्थिति के कारण पूरे गांव में दहशत फैल गई।

पहली टीम के प्रयास असफल होने के बाद मेरठ, मथुरा और दिल्ली से विशेषज्ञ वन विभाग की टीम को बुलाया गया। ट्रैक्यूलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश कर जाल में बंद किया गया और शाम तक उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।

वन निरीक्षक मुकेश कंडपाल ने बताया कि तेंदुआ फिलहाल घायल है और इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है। स्वस्थ होने के बाद ही उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।