Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाईवे किनारे बिना एनओसी निर्माण पर नोटिस, 120 से ज्यादा ढाबों और कॉलोनियों पर कार्यवाही का प्रस्ताव


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से अनुमति लिए बिना रास्ते और पार्किंग बनाने वाले 120 से अधिक ढाबों, रेस्टोरेंट और आवासीय कॉलोनियों के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। अब इनके अवैध रास्तों को बंद कराने पर भी विचार किया जा रहा है।

दिल्ली–मुरादाबाद मार्ग (एनएच-09) और मेरठ–बुलंदशहर मार्ग (एनएच-334) हापुड़ से होकर गुजरते हैं। इन हाईवे पर बिना एनओसी निर्माण और पार्किंग के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ रहा है। हापुड़ से गढ़ तक के हिस्से में कई ढाबों ने सीधे हाईवे से जुड़कर पार्किंग बना रखी है।

एनएचएआई और प्रशासन की हालिया बैठक में इस मामले को गंभीरता से लिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हाईवे किनारे किसी भी निर्माण के लिए एनएचएआई की अनुमति अनिवार्य है और लोकल विकास प्राधिकरण की मंजूरी भी जरूरी है।

एनएचएआई गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं और आवश्यकतानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।