HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। रविवार के दिन गांधी रोड पर भीड़ और वाहनों की अधिकता के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। बाजार में खरीदारी करने आए लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़क किनारे या बीच सड़क पर खड़ा कर रहे थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया और लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। पैदल राहगीरों को भी चलने में कठिनाई हुई।
जाम की वजह से स्कूल वाहन, एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के लोग भी प्रभावित हुए। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर यातायात को नियंत्रित करे और अवैध पार्किंग पर सख्ती की जाए तो स्थिति सुधारी जा सकती है।
जिला यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि शहर में जाम न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रशासन गांधी रोड पर स्थायी पार्किंग और नियमित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की योजना बना रहा है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin