Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

स्मार्ट मीटर अनिवार्य, विरोध करने पर कनेक्शन कट सकता है


HALCHAL INDIA NEWS

जिले में 13 हजार प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके, नए कनेक्शन भी केवल स्मार्ट मीटर पर होंगे

हापुड़। 

जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए अब स्मार्ट मीटर अनिवार्य कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने से मना करता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह प्रक्रिया हापुड़, पिलखुवा और गढ़ डिवीजन में लागू कर दी गई है। अब तक लगभग 13 हजार मीटर प्रीपेड कर दिए गए हैं, और विरोध के बीच यह अभियान लगातार जारी है।

जिले में करीब सवा तीन लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्हें अब डिजिटल मीटरों के बजाय स्मार्ट मीटर से आपूर्ति मिलेगी। पिछले वर्ष से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। शुरुआत में सरकारी कार्यालयों और बिजली विभाग के दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए ताकि उपभोक्ताओं में भरोसा बढ़ाया जा सके।

अब स्मार्ट मीटर शहर की कॉलोनियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जा रहे हैं। प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ता पहले राशि जमा कर रिचार्ज करेंगे, उसके बाद ही उन्हें बिजली मिलेगी।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे समझाए जाएंगे और उनके संशय दूर किए जाएंगे। वहीं नए कनेक्शन भी केवल स्मार्ट मीटर पर ही दिए जाएंगे। डिजिटल मीटर अब उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए विकल्प सीमित हैं।

अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कहा, “स्मार्ट मीटर सुविधाजनक हैं। उपभोक्ताओं का सहयोग जरूरी है। नए कनेक्शन केवल तभी मिलेंगे जब उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सहमत होंगे।”