HALCHAL INDIA NEWS
राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम में किया संशोधन
हापुड़।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को किया जाएगा। इस दौरान नई सूची के आधार पर दोहरे मतदाताओं की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पदों को लेकर सबसे अधिक राजनीतिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं। चुनाव परिणाम के बाद विकास खंड स्तर पर चुने गए ब्लॉक प्रमुख और 19 जिला पंचायत सदस्य मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी दी कि आरक्षण से संबंधित सभी पूर्ववर्ती आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिए गए हैं। साथ ही इस सप्ताह मतदाता सूची से जुड़े दावों और आपत्तियों के निस्तारण का कार्य किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह द्वारा जारी किए गए संशोधित कार्यक्रम के तहत सात जनवरी से 20 फरवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज कर उनका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जाएगी और संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच की जाएगी।
इसके अतिरिक्त 21 फरवरी से 16 मार्च तक पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण कर उन्हें मूल मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। 17 से 27 मार्च के बीच मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण पूरा करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों का क्रम निर्धारण, वार्ड मैपिंग और मतदाता क्रमांकन जैसे कार्य किए जाएंगे।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin