HALCHAL INDIA NEWS
छह फरवरी तक दस्तावेज जमा करने का मौका, प्रारूप मतदाता सूची जारी
हापुड़।
जिले में विधानसभा क्षेत्रों के लिए चलाए गए विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची के प्रारूप को सार्वजनिक कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में यह सामने आया कि बड़ी संख्या में मतदाताओं की जानकारी अधूरी रहने के कारण उनकी मैपिंग नहीं हो सकी। ऐसे कुल 1,27,087 मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर से नोटिस भेजे गए हैं।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार इन मतदाताओं को अब 13 स्वीकृत पहचान पत्रों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके लिए छह फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह मार्च को किया जाएगा।
जिले में चार नवंबर से मतदाता सत्यापन का कार्य शुरू हुआ था, जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 11,56,699 मतदाताओं को शामिल किया गया। पहले चरण में गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर थी, लेकिन बाद में इसे कई बार बढ़ाया गया।
निर्धारित अवधि के दौरान 7,71,709 मतदाताओं के ही प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो सका। शेष मतदाताओं में से लगभग 1.27 लाख की जानकारी अपूर्ण पाए जाने पर उनकी मैपिंग नहीं हो पाई और उन्हें नोटिस जारी किए गए।
निर्वाचन विभाग ने बताया कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं और जो अप्रैल 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, वे फॉर्म-6 भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को जमा कर सकते हैं। जांच के बाद उनके नाम सूची में जोड़ दिए जाएंगे।
साथ ही, एसआईआर के बाद जिन मतदाताओं को अपना नाम सूची में दिखाई नहीं दे रहा है, उन्हें अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर नाम की पुष्टि करने की सलाह दी गई है।
एसडीएम एवं एसआईआर के उप-प्रभारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि जिन मतदाताओं की जानकारी अधूरी होने के कारण सूची में नाम शामिल नहीं हो सका है, वे तय समय में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin