HALCHAL INDIA NEWS
धूप निकलने के बावजूद गलन बरकरार, अगले सप्ताह तक ठंड तेज रहने के संकेत
हापुड़।
मंगलवार को सुबह से ही घना कोहरा और तेज ठंडी हवाएं चलने से आम जनजीवन पर असर देखने को मिला। सड़कों पर दृश्यता कम रहने के कारण वाहन चालकों को सतर्क होकर चलना पड़ा। दोपहर के समय सूर्य के दर्शन जरूर हुए, लेकिन ठंडी हवा और नमी भरी गलन के कारण लोगों को अपेक्षित राहत नहीं मिल सकी।
शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी सुबह के समय कोहरे की चादर छाई रही। कुछ देर बाद हवा चलने से कोहरा कम हुआ और आसमान साफ हुआ, लेकिन मौसम में ठंडक बनी रही।
मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर करीब आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलती रहीं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं, जिससे शीतलहर और गलन का असर और तेज होगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin