HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
शहर में आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने के लिए लोगों को डाकघर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अगले एक महीने के लिए पहले से ही समय स्लॉट तय किए जा चुके हैं, लेकिन भीड़ की वजह से लोगों को आसानी से सुविधा नहीं मिल पा रही है।
बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर के अलावा कई बैंक शाखाओं में भी आधार कार्ड संशोधन का काम चल रहा है। डाकघर में नए आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के कारण अभिभावक पहले से ही बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने में जुट गए हैं।
प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर महेश चंद्र ने बताया कि पहले केवल एक आधार काउंटर के कारण लोगों को दो से तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता था। अब दूसरा काउंटर भी शुरू किया गया है, लेकिन भारी भीड़ के चलते समस्या पूरी तरह हल नहीं हो पाई है।
डाकघर ने एडवांस टोकन व्यवस्था की है, ताकि समय पर लोगों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin