HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जो भारतीय नागरिक विदेश में रहते हैं लेकिन उन्होंने किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं ली है, वे फॉर्म-6 ए भरकर मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान निर्वाचक नामावली के प्रकाशन की अवधि में ऐसे नागरिक अपने नाम को मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि फॉर्म-6 ए जमा करने की अवधि 6 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक रहेगी। इच्छुक नागरिक इसे तहसील या जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन भी संभव है। इसके लिए आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या ECINET मोबाइल एप का उपयोग किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण: जिन लोगों ने किसी अन्य देश की नागरिकता ले ली है, वे इस फॉर्म के माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin