Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रजघाट में हाईवे किनारे 84 बीघा भूमि से हटाया अवैध कब्जा


HALCHAL INDIA NEWS

ब्रजघाट। हाईवे के पास अंतरराज्यीय बस अड्डे की 84 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन ने अभियान चलाया। टीम ने अवैध रूप से बोई गई फसलें हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि कार्रवाई में तहसीलदार राहुल सिंह, एआरएम हेमंत मिश्रा और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। प्रशासन ने पहले जमीन की पैमाइश की और फिर ट्रैक्टर की मदद से फसलों को हटवाया।

कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। बताया गया कि भूमि पर कुछ लोगों का कब्जा था।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यदि समय पर कब्जा नहीं हटाया जाता, तो भविष्य में आईएसबीटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर असर पड़ सकता था।