Random Posts

Saturday, August 23, 2025

हापुड़ में बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 


HALCHAL INDIA NEWS

बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए ऊर्जा निगम की टीम ने शुक्रवार को जिले में व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में जांच के बाद 28 उपभोक्ताओं को चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

विशेष टीम ने एक साथ मारा छापा

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई प्रबंध निदेशक के निर्देश और मुख्य अभियंता संजीव कुमार की देखरेख में की गई। विशेष अभियान के तहत मोदीनगर रोड, असौड़ा गांव, अमन कॉलोनी और मोती कॉलोनी (बुलंदशहर रोड) जैसे क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

कार्रवाई में निगम के तीन अधिशासी अभियंता, सात अवर अभियंता, बारह जेई व टीजी-2 कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने सुबह से दोपहर तक कुल 150 से ज्यादा भवनों की बिजली जांच की।



ई-रिक्शा चार्जिंग के नाम पर चल रही थी चोरी

असौड़ा गांव में एक जगह बिजली विभाग की टीम ने 14 ई-रिक्शा एक साथ चार्ज होते हुए पाए, जहां बिना कनेक्शन के 8 किलोवाट से अधिक लोड इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर ही आपूर्ति काटते हुए कानूनी कार्रवाई की गई।

चार घरों में मीटर बायपास कर चोरी

उपखंड अधिकारी उपेड़ा की अगुवाई में की गई जांच में चार अलग-अलग मकानों में अवैध कनेक्शन मिले, जहां उपभोक्ता मीटर के बाहर से बिजली खींचते पाए गए। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


निगम ने दी चेतावनी, आगे और भी होंगे अभियान

ऊर्जा निगम अधिकारियों का कहना है कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में लाइनलॉस वाले इलाकों में लगातार छापे मारे जाएंगे। चोरी पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना और रिकवरी भी की जाएगी।

बिजली विभाग की अपील – वैध कनेक्शन लें, कार्रवाई से बचें

ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग न करें। यदि कोई उपभोक्ता बिना कनेक्शन या मीटर से छेड़छाड़ करते पकड़ा गया, तो उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और जेल तक की कार्रवाई संभव है।

 










0 comments:

Post a Comment