HALCHALA INDIA NEWS
हापुड़ : गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने से ओपीडी, दवा काउंटर और जांच कक्षों में अंधेरा छा गया। बिजली न होने पर मरीज और परिचारक मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज और दवा प्राप्त करते दिखे। सीटी‑स्कैन रूम में भी अँधेरा फैलने से एक मरीज को मशीन में कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा।
अस्पताल की सबसे व्यस्त ओपीडी में आने‑जाने वाले रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण कटौती का प्रभाव तेज रहा। अस्पताल के लिए अलग से बनाए गए स्वतंत्र फीडर में तकनीकी खराबी आने की वजह से सप्लाई ठप हुई। तब तक जनरेटर और इनवर्टर भी तत्काल प्रभाव से काम में नहीं आए, जिससे हालात और बिगड़े। फार्मेसी, संवेदनशील जांच कक्ष व रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी परेशानी बनी रही।
सीएचसी निरीक्षक डॉ. समरेंद्र राय ने बताया, "बिजलीघर से मिलने वाली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए जनरेटर और इनवर्टर से भी बिजली नहीं मिल पाई। टेक्नीशियन को बुलाकर आपूर्ति बहाल कराई गई है। मरीजों के उपचार में कोई लापरवाही नहीं हुई।" उन्होंने चिकित्सकीय सेवाएँ सुचारू रखने का आश्वासन भी दिया।
स्थानीय मरीजों ने कहा कि अचानक अंधेरा होने पर काफी दिक्कत हुई और कई लोग भयभीत दिखे। कुछ ने प्रशासन से अपील की कि आपातकालीन बिजली व्यवस्था और जनरेटर‑इनवर्टर की नियमित सर्विसिंग सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद तकनीकी टीम को नियमित निरीक्षण और आपात उपकरणों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin