Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

उपखंड अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोप- पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर छवि धूमिल की


HALCHAL INDI NEWS

हापुड़ / धौरहरा खीरी : ऊर्जा निगम के एक उपखंड अधिकारी ने चार पत्रकारों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन पर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने, धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप है।

शिकायतकर्ता देवेंद्र कुमार ने अपनी तैनाती हापुड़ डिवीजन में रहने के दौरान मेरठ व हापुड़ के पत्रकारों नरेश शर्मा, सुमित सिसौदिया, मुरलीधर शर्मा और मोनू मसूदी द्वारा कई फर्जी पोस्ट किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्खास्त होने की झूठी सूचना दी और उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं।

देवेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की लगाई गई अफवाहों और धमकियों के कारण उन्हें मानसिक व शारीरिक दबाव सहना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि ये गतिविधियाँ उनकी छवि को धूमिल करने की कवायद हैं। शिकायत के बाद धौरहरा खीरी थाने ने चारों नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस प्रकरण में थाने प्रभारी शिवाजी दूबे द्वारा रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और आगे की जांच जारी है।