Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मोहम्मदपुर रुस्तमपुर विवादः दो और गिरफ्तारी, डीएम-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर : बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव में शनिवार की देर रात शौच को लेकर हुए विवाद और उसके बाद दलित परिवार पर हमले व पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया था, जबकि सोमवार को दो और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। मौके पर डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानंज्य सिंह ने जाकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से बातचीत की।

जानकारी के अनुसार, विवाद शनिवार देर रात तब भड़क उठा जब शौच के दौरान कहासुनी के बाद दूसरी समुदाय के युवकों ने पीड़ित परिवार व उनके मेहमानों पर हमला कर दिया, साथ ही पथराव व वाहनों में तोड़‑फोड़ की गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को नामजद आरोपी उवैद को गिरफ्तार किया था। सोमवार को जारी कार्रवाई में जमालुरोहित को भी हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की खोज और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

घटना स्थल पहुँचे डीएम व एसपी ने प्रभावित पक्ष से मिलकर उनके ढांढस बढ़ाए और जल्द सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। दोनों अधिकारियों ने गांव में शांति बनाए रखने और प्रदर्शन/रातीझगड़ों को रोकने के लिए पैदल गश्त कर जवानों को निर्देशित किया। थाना प्रभारी धीरेज सिंह ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और आवश्यक पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। सीओ स्तुति सिंह ने पुष्टि की कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है तथा मामले की जांच तेज़ी से चल रही है।

प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की है ताकि हालात नियंत्रण में रहें और आगे किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।