HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शादी–विवाह के मौसम ने सब्जियों की मांग को तेजी से बढ़ा दिया है और इसका सीधा असर बाजार के दामों पर दिख रहा है। रसोई का खर्च अचानक बढ़ जाने से लोग परेशान हैं।
पिछले हफ्ते 40 रुपये किलो मिलने वाली हरी मिर्च अब 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। वहीं टमाटर के दाम भी छलांग लगाते हुए 80 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं। आसपास के इलाकों में फसल लगभग खत्म होने से स्थानीय आपूर्ति कम हो गई है।
सब्जियों की ताज़ा खेप फिलहाल नासिक और हिमाचल प्रदेश से आ रही है, इसलिए माल की आवक के साथ परिवहन खर्च भी बढ़ोतरी का कारण बना हुआ है। इसी वजह से पिछले दिनों 40–50 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब लगातार ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है।
सब्जी विक्रेता किशोर कुमार बताते हैं कि सहालग में मांग अधिक और उत्पादन कम होने से भाव बढ़ना स्वाभाविक है। उनकी मानें तो इस मौसम में दामों में गिरावट की संभावना बहुत कम है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin