Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

घने कोहरे ने ली जान, हाईवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रहने से हाईवे पर कई सड़क हादसे हो गए। अलग-अलग स्थानों पर करीब 11 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इसी दौरान एक महिला गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसों में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटनाओं के चलते हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और रास्ता साफ कराया। घने कोहरे के कारण कई भारी वाहन चालकों ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।