Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

2.36 करोड़ रुपये से जिले की आठ सड़कों का नवीनीकरण


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में जर्जर हो चुकी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने आठ मार्गों के सुधार कार्य की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इन सड़कों पर कुल 2.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जनवरी से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार इन सड़कों के लिए निविदाएं नवंबर माह में आमंत्रित की गई थीं, जिन्हें दिसंबर में स्वीकृति मिल गई। मरम्मत कार्य पूरे होने के बाद प्रतिदिन इन मार्गों से गुजरने वाले हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

निर्धारित योजना के तहत 32.81 लाख रुपये की लागत से दोयमी, मुरादपुर और आगापुर से होकर पीरनगर सूदना होते हुए हापुड़–किठौर मार्ग को सुधारा जाएगा। वहीं 26.64 लाख रुपये से हापुड़–भैटल मार्ग से सलाई तक सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त 31.87 लाख रुपये की राशि से रेतोवाली से कल्याणवाली मंढैया तक के मार्ग को बेहतर बनाया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से इन सड़कों के सुधार की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कार्य पूरा होने पर लोगों को बेहतर सड़क सुविधा और सुरक्षित यातायात का लाभ मिलेगा।