Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बादलों ने दिनभर नहीं दी राहत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में ठंड का असर लगातार महसूस किया जा रहा है। शुक्रवार को कोहरा कम था, लेकिन तेज और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हल्की धूप कुछ समय के लिए जरूर निकली, लेकिन इससे राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह बर्फीली हवाओं के चलते सड़कों पर लोग कम संख्या में ही दिखे। धूप न निकलने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हुई।

सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्वेता पूठिया ने बताया कि स्कूलों को आदेश का पालन करना अनिवार्य है।

बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान देने की जरूरत

चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। फिजिशियन डॉ. अशरफ ने बताया कि ठंड में घर से बाहर निकलते समय सिर ढकें, मफलर और दस्ताने पहनें और छाती व मुंह को ठंडी हवा से बचाकर रखें। जूते पहनना भी जरूरी है।