HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव काठीखेड़ा में गोबर के उपले जलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि विरोध जताने पर एक पक्ष पर दूसरे गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया और पत्थर बरसाए। इस घटना में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक महिला कूड़ा लेकर जा रही थी। उसी दौरान उसने पास के बिटौरे से उपले निकालकर जलाए जा रहे देखे और आपत्ति जताई। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद कई लोग एकत्र हो गए और मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से मोहल्ले में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग घरों में दुबककर अपनी जान बचाने को मजबूर हुए। इस दौरान एक ही परिवार के कुछ सदस्य समेत अन्य लोग चोटिल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। तब तक हमले में शामिल लोग वहां से जा चुके थे। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 14 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छह व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin