Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में 37 सरप्लस शिक्षकों का जिले में समायोजन


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बेसिक शिक्षा विभाग के 37 सरप्लस शिक्षकों को जिले के अन्य परिषदीय स्कूलों में समायोजित किया गया है। इसमें देहात के 30 और शहरी क्षेत्र के सात स्कूल शामिल हैं। इस प्रक्रिया में कुछ शिक्षकों के ब्लॉक भी बदले गए।

कई सालों के बाद जिला स्तर पर यह समायोजन किया गया। पहले यह काम शासन स्तर से होता था, जिसमें कई स्कूलों को मर्ज किया जाता और प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण भी होता था। इस बार जिले को इस प्रक्रिया का अधिकार दिया गया।

समायोजन में प्राथमिकता उन स्कूलों को दी गई जहां शिक्षक की कमी थी, और अधिकांश शिक्षकों को एकल स्कूलों में ही रखा गया। हालांकि शिक्षक संगठनों ने कहा कि उनका विचार लिए बिना समायोजन किया गया।

बीएसए रीतु तोमर ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया डीएम की अध्यक्षता में पूरी की गई और कई शिक्षकों को इससे लाभ मिला।