Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्दी बढ़ने पर साप्ताहिक बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बढ़ती ठंड के बीच रविवार को रामलीला मैदान में लगे साप्ताहिक बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी देखने को मिली। खरीदारों ने जैकेट, स्वेटर, ऊनी टी-शर्ट, जर्सी, शॉल और टोपी के साथ गर्म मोजे, इनर और कंबल भी खरीदे।

पिछले कुछ दिनों से जिले में शीतलहर और गलन ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिससे लोग सर्दी से बचाव के लिए बाजारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। सुबह से ही बाजार में भीड़ देखी गई और लोगों ने अपनी सुविधा और बजट के अनुसार गर्म कपड़े खरीदे।

कपड़ा व्यापारी सोहन सिंह ने बताया कि सर्दी बढ़ने के कारण बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। लोग अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार गर्म कपड़े खरीद रहे हैं, जिससे व्यापारियों के लिए यह मौसम लाभकारी साबित हो रहा है।