Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में चार सड़कों का निर्माण, लागत 59.34 लाख रुपये


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले की जिला पंचायत और नगर पालिका मिलकर 59.34 लाख रुपये की राशि से चार सड़कों का निर्माण करने जा रही हैं। इनमें दादरी गांव में निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय के सामने इंटरलॉकिंग सड़क भी शामिल है।

नगर पालिका अनुज विहार में 15वें वित्त आयोग से मिले फंड का उपयोग कर सड़क निर्माण कराएगी। इसमें 28.94 लाख रुपये की लागत से सलेख चंद के मकान से वार्ड नंबर तीन के मोहल्ला अनुज धर्म सिंह के मकान तक और कमल के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली सड़क बनाई जाएगी।

नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है और इस माह इसे पूरा कर लिया जाएगा।

दूसरी ओर, जिला पंचायत 20.80 लाख रुपये से दादरी गांव में सड़क निर्माण करवाएगी। इसके अलावा 9.54 लाख रुपये से फैक्टरी से वासतपुर-धौलाना मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा। जिला पंचायत के एएमए शिशुपाल शर्मा ने बताया कि इन दोनों मार्गों के लिए टेंडर जारी हैं और फरवरी में निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।