Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भगवती गंज में फुटवियर दुकानों पर GST विभाग की जांच


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

गढ़ रोड स्थित भगवती गंज में मंगलवार को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग की विशेष टीम ने फुटवियर की दो दुकानों में दस्तावेजी जांच की। यह कार्रवाई श्री नाथ ट्रेडर्स और गुरु मेहर ट्रेडर्स के खिलाफ की गई, जो खंड दो में पंजीकृत हैं।

एसआईबी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। शिकायत में आरोप था कि ग्राहक ऑनलाइन भुगतान करने के बावजूद दुकानदार बिल जारी नहीं कर रहे थे, जिससे कर चोरी की आशंका बनी।

जांच टीम का नेतृत्व अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में उपयुक्त विमल कुमार दुबे, सहायक आयुक्त विपिन शुक्ला, सीटीओ सतीश तिवारी और आलोक राय ने किया। टीम ने दुकानों के बिक्री-खरीद रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर, कैश मेमो और ऑनलाइन भुगतान दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा गोदाम और दुकान में मौजूद स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया गया।

अधिकारियों ने यह भी जांच की कि बिक्री के अनुसार जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए हैं या नहीं, और ई-वे बिल व टैक्स इनवॉइस का सही उपयोग हो रहा है या नहीं।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अगर जांच में नियमों के उल्लंघन या कर चोरी की पुष्टि होती है, तो संबंधित दुकानों के खिलाफ जुर्माना और कर वसूली सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जांच अभी जारी है और सभी दस्तावेजों की समीक्षा के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।