Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मारपीट के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल


HALCHAL INDIA NEWS

व्यापारी नेता उपमुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

हापुड़। 

पक्का बाग क्षेत्र के चावल व्यवसायी मनोज गर्ग के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर व्यापारिक संगठनों में नाराजगी बनी हुई है। मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए व्यापारी प्रतिनिधि बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात करेंगे।

व्यापारी नेताओं का कहना है कि घटना के बावजूद पुलिस ने गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने के बजाय मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिससे आरोपियों को लाभ मिल रहा है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री अमन गुप्ता और व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरुण गर्ग ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज करते समय तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई।

व्यापारी संगठनों ने स्पष्ट किया है कि वे पूरे प्रकरण को शासन स्तर पर उठाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे।