Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

स्वास्थ्य व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की डीएम ने की समीक्षा


HALCHAL INDIA NEWS

उपमुख्यमंत्री के आगमन से पहले चला निरीक्षण अभियान

हापुड़। 

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी के साथ जिले के प्रमुख सरकारी संस्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का आकलन किया।

जिला अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों ने साफ-सफाई, मरीजों के वार्ड और दवा भंडारण की स्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

अधिकारियों ने अस्पताल की प्रमुख इकाइयों जैसे ब्लड बैंक, आईसीयू, एसएनसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट का भी जायजा लिया। इसके अलावा निर्माणाधीन पुलिस लाइन और जिला जेल में चल रहे कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।