Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़ सीएचसी में महिला डॉक्टरों की भारी कमी

 


HALCHAL INDIA NEWS

एक चिकित्सक पर सैकड़ों प्रसव का दबाव

गढ़मुक्तेश्वर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवाएं सीमित संसाधनों के सहारे संचालित हो रही हैं। वर्तमान में यहां संविदा पर कार्यरत एक महिला चिकित्सक ही प्रसव केंद्र की जिम्मेदारी निभा रही हैं। हर माह लगभग 300 से 400 प्रसव उन्हीं के माध्यम से कराए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य केंद्र में जटिल प्रसव की स्थिति बनने पर मरीजों को अन्य जिलों के अस्पतालों में भेजना पड़ता है। ग्रामीण अंचलों से आने वाली गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए यह स्थिति बेहद मुश्किल साबित हो रही है, क्योंकि न तो वे निजी अस्पतालों का खर्च उठा सकती हैं और न ही लंबी दूरी तक रेफर होने का जोखिम।

सीएचसी में आवश्यक स्टाफ की कमी भी समस्या को और गंभीर बना रही है। प्रयोगशाला सेवाओं के लिए पर्याप्त तकनीशियन उपलब्ध नहीं हैं और नर्सिंग कर्मियों की संख्या भी जरूरत से कम है। ओपीडी में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, जिससे लंबी कतारें लग जाती हैं।

इस विषय में सीएचसी प्रभारी डॉ. शशिभूषण ने बताया कि केंद्र पर दो महिला चिकित्सक स्वीकृत हैं। इनमें से एक वर्तमान में अवकाश पर हैं, जबकि दूसरी महिला चिकित्सक फरवरी माह से कार्यभार संभालेंगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।