HALCHAL INDIA NEWS
23 जनवरी को होगा अगला ड्राइविंग टेस्ट
हापुड़।
परिवहन निगम द्वारा चालकों की कमी को पूरा करने के लिए संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है। इसी सिलसिले में हापुड़ रोडवेज डिपो में 23 जनवरी को इच्छुक अभ्यर्थियों का ड्राइविंग परीक्षण कराया जाएगा।
वर्तमान में हापुड़ डिपो में लगभग 30 संविदा चालक कम हैं। इस वजह से निगम ने पिछले कुछ दिनों से भर्ती प्रक्रिया शुरू की हुई है। बीते सप्ताह भी डिपो परिसर में उम्मीदवारों की ड्राइविंग क्षमता की जांच की गई थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थी सफल पाए गए थे।
चयन प्रक्रिया के तहत अब दोबारा ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। भर्ती में भाग लेने के इच्छुक चालक किसी भी कार्य दिवस में डिपो कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
संविदा चालक पद के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। साथ ही अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस और कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin