Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाईवे-9 पर अज्ञात सफेद धातु गिरने से मचा हड़कंप, लोग बटोरने में जुटे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जनपद के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत हाईवे-9 पर मंसूरपुर कट के पास सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलते वाहन से चांदी जैसी दिखने वाली सफेद धातु सड़क पर फैल गई। धातु को गिरा देख हाईवे से गुजर रहे कई लोग अपने वाहन रोककर उसे उठाने लगे।

कुछ ही देर में हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सफेद धातु बटोरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहगीर आपस में इसे चांदी बताते हुए नजर आ रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाकर हाईवे से हटाया और उनके वाहनों को किनारे लगवाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस को किसी वाहन से सफेद धातु गिरने की जानकारी मिली थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धातु किस वाहन से गिरी और किसकी है। इस संबंध में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।