Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

लोहड़ी और मकर संक्रांति से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, तिल-गुड़ के पकवानों की खरीदारी तेज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। ठंड के मौसम और पर्वों को देखते हुए तिल, गुड़, रेवड़ी, गजक, मूंगफली, खील-बताशे जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। लोग बड़ी संख्या में इन वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं।

13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। मकर संक्रांति के साथ सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास का समापन होता है, जिसके चलते धार्मिक गतिविधियों और दान-पुण्य की भी तैयारी शुरू हो गई है।

शहर के कोठी गेट, मंडी पाटिया, दिल्ली रोड, चंडी रोड और मेरठ रोड समेत कई प्रमुख इलाकों में स्थायी दुकानों के साथ-साथ अस्थायी ठेलों पर भी सामान सज गया है। रंग-बिरंगे स्टॉल और खाद्य पदार्थ बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं।

मेरठ रोड पर दुकान चलाने वाले खालिद का कहना है कि सर्दियों में गजक और मूंगफली की मांग हमेशा अधिक रहती है और त्योहारों के चलते ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

बाजार में रेवड़ी, मूंगफली और गजक के दाम लगभग 140 से 160 रुपये प्रति किलो तक चल रहे हैं, जबकि तिल से बनी गजक करीब 250 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है।