HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
यूपी बोर्ड से संबद्ध माध्यमिक स्कूलों में मंगलवार से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए पहले से सुरक्षित रखे गए प्रश्न पत्रों का उपयोग किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने सभी प्रधानाचार्यों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ होंगी, जिसके लिए जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डिंग जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसी क्रम में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को भी अनुशासित और व्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम लागू किया गया है। सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिलेभर में एक समान परीक्षा योजना निर्धारित की गई है, हालांकि विषयों के अनुसार प्रधानाचार्य इसमें आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं।
परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10 के विद्यार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए नागरिक शास्त्र, सामान्य आधारित विषय और कंप्यूटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 7 जनवरी को कक्षा 10 की वाणिज्य और कक्षा 12 की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।
8 जनवरी को कक्षा 10 की अंग्रेजी तथा कक्षा 12 की सैन्य विज्ञान, एकाउंटेंसी और अंकेक्षण की परीक्षा कराई जाएगी। 9 जनवरी को इंटरमीडिएट की अंग्रेजी और 10 जनवरी को हाईस्कूल की विज्ञान तथा इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी।
कक्षा 10 और 12 दोनों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 जनवरी तक संचालित की जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin