HALCHAL INDIA NEWS
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि दहेज में कार और एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उन्होंने उनकी जान लेने की कोशिश की। साथ ही, विवाहिता ने आरोप लगाया कि देवर ने उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया।
पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता के अनुसार, उनकी शादी पांच साल पहले यूपी पुलिस में तैनात सिपाही से हुई थी। शादी में मायके वालों ने करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल पक्ष अब भी दहेज की मांग कर रहा था।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin