Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

स्नैपचैट पर झांसा देकर युवती का अपहरण करने का मामला


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

मोदीनगर रोड क्षेत्र के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने आईएएस की तैयारी का झांसा देकर उनकी बहन को बहलाकर अपहरण कर लिया। आरोपित के खिलाफ नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायत में बताया गया कि जनवरी 2025 में युवती ने परिवार को कहा कि वह प्रयागराज निवासी युवक से शादी करना चाहती है। ऑनलाइन बातचीत के दौरान युवक ने आईएएस की तैयारी और मेंस पास करने का दावा किया। उसने पढ़ाई के दस्तावेज और बायोडाटा भी भेजे, लेकिन जांच में यह सभी फर्जी पाए गए।

30 दिसंबर को युवती घर से अचानक लापता हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि जांच जारी है और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।